Maharashtra Police Constable Bharti 2025: महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती को लेकर एक अहम फैसला किया है. राज्य सरकार ने 2022 से लेकर 2025 तक उम्र सीमा पार कर चुके उम्मीदवारों को भी मौका देने का निर्णय किया है. राज्य पुलिस बल और जेल विभाग में कांस्टेबल के 15,631 पदों पर भर्तियां निकली हैं. यह छूट उन युवाओं के लिए बड़ी राहत है, जो लगातार तैयारी कर रहे थे, लेकिन उम्र सीमा की वजह से बाहर हो रहे थे.
गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक पहले सिर्फ 2022 और 2023 में अधिकतम उम्र पार करने वालों को छूट दी गई थी, लेकिन अब यह दायरा बढ़ाकर 2024 और 2025 तक कर दिया गया है. नए नियम के तहत अब 2022 से लेकर 2025 तक उम्र सीमा पार करने वाले सभी कैंडिडेट आवेदन कर पाएंगे. सरकार ने यह भी साफ किया है कि यह छूट सिर्फ एक बार के लिए दी जा रही है.
प्रस्ताव किसने रखा?
इस विशेष छूट का प्रस्ताव महाराष्ट्र पुलिस के विशेष महानिरीक्षक (प्रशिक्षण और विशेष टीम) ने रखा था. उन्होंने 1 सितंबर 2025 को एक पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि कई योग्य उम्मीदवार सिर्फ उम्र सीमा निकल जाने की वजह से बाहर न हो जाएं. सरकार ने इस सुझाव को मानते हुए यह फैसला लिया.
अभ्यर्थियों के लिए क्यों खास है यह फैसला?
पिछले कुछ सालों से तैयारी कर रहे कई अभ्यर्थियों को इस छूट से बड़ी राहत मिलेगी. खासकर वे उम्मीदवार जिनकी उम्र पिछले सालों में निकल गई थी और वे आवेदन से वंचित रह जाते, अब उन्हें नौकरी पाने का एक और मौका मिलेगा.
कैसे होगा चयन?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. एग्जाम ओएमआर शीट पर होगा. सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए और आरक्षित श्रेणी के लिए 350 रुपए निर्धारित किया गया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 12,399 पद पुलिस कांस्टेबल के, 234 पद पुलिस कांस्टेबल चालक के, 25 पद बैंडमैन के, 2,393 पद सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के और 580 पद जेल कांस्टेबल के शामिल हैं.