Garima Rajput Success Story: Google या Microsoft जैसी कंपनियों में नौकरी पाना हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सपना होता है. ज्यादातर लोग जब यहां पहुंच जाते हैं, तो इसी को अपनी उपलब्धि मान लेते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक नौकरी या बड़े पैकेज तक नहीं रुकते, बल्कि लगातार खुद को बेहतर करने और नई चुनौतियों को अपनाने में विश्वास रखते हैं. दिल्ली की गरिमा राजपूत ऐसी ही एक कहानी की मिसाल हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में
एक साधारण परिवार से आने वाली गरिमा ने मेहनत और लगन के दम पर B.Tech और फिर IIT दिल्ली से M.Tech किया. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें Google के लंदन ऑफिस में शानदार पैकेज पर नौकरी मिली. लेकिन गरिमा ने यहीं रुकना सही नहीं समझा और हाल ही में उन्होंने Google छोड़कर Meta में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी नई पारी की शुरुआत की है.
दिल्ली से आईटी सेक्टर तक का सफर
गरिमा राजपूत एक सामान्य परिवार से आती हैं. बचपन से ही पढ़ाई में उनका रुझान अच्छा रहा. कंप्यूटर साइंस में दिलचस्पी होने की वजह से उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी (IP University) से B.Tech किया. इसके बाद GATE परीक्षा की तैयारी शुरू की और इसमें 166वीं रैंक हासिल की. यह उनके करियर का अहम मोड़ साबित हुआ. अच्छे स्कोर की वजह से उन्हें IIT दिल्ली से M.Tech करने का मौका मिला. यहीं से उनका टेक्नोलॉजी के प्रति जुनून और मजबूत होता चला गया.
Google से 80 लाख का पैकेज
M.Tech के दौरान ही Google के कैंपस प्लेसमेंट में गरिमा का चयन हुआ. उन्हें लंदन ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी मिली. इस जॉब का पैकेज करीब 80 लाख रुपए सालाना था. गरिमा कहती हैं कि उनके लिए कोडिंग सिर्फ काम नहीं, बल्कि पैशन है. यही जुनून उन्हें Google तक लेकर गया.
Meta में नई शुरुआत
हाल ही में गरिमा ने Google को अलविदा कहकर Meta जॉइन किया है. गरिमा के मुताबिक, टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार सीखते रहना और खुद को अपडेट करना बहुत जरूरी है. इसी सोच ने उन्हें करियर में नए कदम उठाने के लिए प्रेरित किया.
आईपी यूनिवर्सिटी में कैसे मिलता है बीटेक में एडमिशन?
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में बीटेक में एडमिशन जेईई मेन्स स्कोर के जरिए होता है. JEE Main एग्जाम पास करने के बाद IPU की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है और एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल होना होता है.