CISF Constable PET Admit Card 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल (ड्राइवर और DCPO) भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

शारीरिक परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) का आयोजन 15 सितंबर से शुरू किया जाएगा. वहीं कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों के लिए पीईटी और पीएसटी का आयोजन 26 सितंबर से किया जाएगा. कैंडिडेट्स को हाॅल टिकट के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र भी लेकर अनिवार्य रूप से जाना होगा. शारीरिक मापन परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए उम्मीदवारों को उनका समूह या समय स्लॉट आवंटित करने से पहले उनकी पहचान सत्यापित की जाएगी.

CISF Constable PET Admit Card 2025 How to Download: ऐसे करें डाउनलोड

  • सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं.
  • यहां लाॅगिन टैब पर क्लिक करें.
  • डिटेल दर्ज कर लाॅगिन करें
  • हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

CISF Constable PET Admit Card 2025 Download Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CISF Constable PET 2025: कितनी लगानी होगी दौड़?

शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी. वहीं लंबी कूद 11 फीट (3 प्रयास) और ऊंची कूद 3 फीट 6 इंच (3 प्रयास) पूरा करना होगा. पीईटी, पीएसटी और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सफल कैंडिडेट ही लिखित परीक्षा में शामिल होंगे. कुल 1124 पदोंं पर भर्तियों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 से शुरू होकर 4 मार्च 2025 तक चली थी. वहीं आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास के साथ हैवी मोटर व्हीकल का लाइसेंस और अनुभव मांगा गया था. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट पूर्व में जारी वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.