आल इंडिया भारतीय बार परीक्षा (AIBE) की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को नोटिफिकेशन का इंतजार है. इस बार परीक्षा का 20वां संस्करण आयोजित किया जाना है. एग्जाम का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाता है. परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) की ओर से आयोजित की जाती है. आइए जानते हैं कि बीसीआई कब तक एआईबीई परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार AIBE 20 एग्जाम का नोटिफिकेशन BCI की ओर से जल्द ही जारी किया जा सकता है. अधिसूचना जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. अप्लाई आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाकर करना होगा. आइए जानते हैं कि पिछले साल एग्जाम का आयोजन किस डेट को किया गया था.

AIBE 20 Notification 2025: पिछली बार कब हुई थी परीक्षा?

पिछले साल आवेदन की प्रक्रिया 3 सितंबर को शुरू हुई थी और परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को किया गया था. वहीं 2023 में AIBE 18वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 अगस्त से शुरू हुआ था और एग्जाम 26 नवंबर को हुआ था. पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है.

AIBE 20 Eligibility Criteria: कौन हो सकता है परीक्षा में शामिल?

AIBE परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के पास BCI द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों या अनुमोदित कॉलेजों से तीन या पांच वर्षीय LLB की डिग्री होनी चाहिए. अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के LLB छात्र भी एग्जाम में होने होने के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि केवल परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को ही बीसीआई से प्रैक्टिस सर्टिफिकेट (सीओपी) प्राप्त होगा, जो भारत भर की अदालतों में प्रैक्टिस करने के लिए लाॅ ग्रेजुएट के लिए आवश्यक है.

AIBE 20 Exam 2025 How to Apply: ऐसे करना होगा आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexamination.com पर जाएं.
  • होम पेज पर AIBE 20 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और लॉग इन करें.
  • फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

AIBE 20 Exam 2025: पास होने के लिए चाहिए कितने नंबर?

परीक्षा पास होने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 40 से 45 फीसदी के बीच नंबर प्राप्त करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और दिव्यांग वर्ग को परीक्षा पास करने के लिए 35 से 40 फीसदी के बीच नंबर प्राप्त करना होगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.