Bihar STET 2025: बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2025 के लिए 11 सितंबर शुक्रवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 सितंबर तक है. इस अवधि के दौरान बीएड पास अभ्यर्थियों को BSEB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा. तो वहीं बिहार STET 2025 का आयोजन 4 से 25 अक्टूबर तक होना है. यानी अब परीक्षा की तैयारियों के लिए समय कम बचा हुआ है.
आइए इसी कड़ी में जानते हैं कि बिहार एसटीईटी एग्जाम का पैटर्न क्या होगा? कितने सवाल पूछे जाएंगे? क्या गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग नियम है.
पहले बिहार STET पर एक नजर
बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) का आयोजन बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की तरफ से कराया जाता है. ये परीक्षा बीएड करने के बाद शिक्षक बनने के लिए दी जाती है. इसमें 50 फीसदी नंबराें के साथ ग्रेजुएशन पास और बीएड डिग्रीधारी वाले ही शामिल हाे सकते हैं. अभ्यर्थियों की उम्र 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. बिहार STET 2025 के लिए 19 सितंबर तक secondary.biharboardonline.com पर जाकर आवेदन किया जा सकता है.
बिहार STET में भी दो पेपर
CTET की तरह ही बिहार STET में भी दो पेपर आयोजित किए जाते हैं. पहला पेपर प्राइमरी शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए होता है. पहले पेपर में चाइल्ड डेवलपमेंट, लैंग्वेज, मैथमेटिक्स और एनवायरमेंट साइंस से सवाल आते हैं. वहीं दूसरा पेपर सेकेंडरी कक्षाओं के शिक्षकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित किया जाता है. इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट, लैंग्वेज और विषय आधारित सवाल पूछे जाते हैं. मसलन, मैथमेटिक्स, साइंस, सोशल साइंस से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं.
कितने नंबरों के पूछे जाते हैं सवाल, नेगेटिव मार्किंग का क्या है नियम
बिहार STET में दो पेपर होते हैं. प्रत्येक पेपर 2.30-2.30 घंटे का होता है. अगर किसी अभ्यर्थी ने बिहार STET के दोनों पेपरों के लिए आवेदन किया तो उसे 5 घंटे तक एग्जाम देना होगा. प्रत्येक पेपर में 150-150 सवाल पूछे जाते हैं. यानी जिन भी अभ्यर्थियों ने बिहार STET के दोनों पेपरों के लिए आवेदन किया तो उन्हें 5 घंटे में 300 सवालों का जवाब देना होगा. सभी सवाल बहुविकल्पीय होते हैं. यानी एक सवाल के 4 जवाब दिए हाेते हैं, जिनमें से सहीं जवाब का चयन करना होता है.
बिहार STET पैटर्न के अलावा मार्किंग सिस्टम की बात करें तो दोनों पेपरों में प्रत्येक सवाल का एक नंबर निर्धारित हैं. यानी दोनों पेपर 150-150 नंबर के हैं. एक सवाल का सही जवाब देने पर एक नंबर मिलेगा. नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था नहीं है. गलत जवाब देने पर नंबर नहीं कटेंगे.