Nepal Fact: अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो पड़ोसी देश नेपाल से जुड़े बुनियादी तथ्यों की जानकारी बहुत जरूरी है. नेपाल अभी राजनीतिक अस्थिरता और युवा आंदोलनों (Gen-Z) की वजह से चर्चा में है. नेपाल का इतिहास, संस्कृति और भूगोल बेहद अहम है.नेपाल से जुड़े ये फैक्ट आपके जीके और करेंट अफेयर्स दोनों को मजबूत करेंगे. पड़ोसी देश होने के नाते नेपाल न सिर्फ भारत की विदेश नीति का अहम हिस्सा है, बल्कि यहां की संस्कृति और भूगोल को समझना एशियाई राजनीति की तस्वीर समझने के लिए भी जरूरी है.

आइए जानते हैं नेपाल से जुड़ी जरूरी बातें, जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सवाल के रूप में पूछी जा सकती हैं.

राजधानी और प्रशासनिक ढांचा

नेपाल की राजधानी काठमांडू है, जिसे देश का राजनीतिक, सांस्कृतिक और आर्थिक केंद्र माना जाता है. काठमांडू की पहचान उसके ऐतिहासिक मंदिरों और यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट्स के लिए है. प्रशासनिक ढांचे की बात करें तो नेपाल को 7 प्रांतों और 77 जिलों में बांटा गया है. यह संघीय ढांचा 2015 के संविधान के बाद लागू हुआ था.

जनसंख्या और भूगोल

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में नेपाल की जनसंख्या करीब 2.96 करोड़ थी और अनुमान है कि 2050 तक यह बढ़कर लगभग 3.46 करोड़ पहुंच जाएगी. भौगोलिक रूप से नेपाल तीन हिस्सों में बंटा है, जिसमें उत्तर में हिमालय क्षेत्र, बीच का पहाड़ी इलाका और दक्षिण का उपजाऊ तराई क्षेत्र शामिल है.

भारत से गहरा रिश्ता

नेपाल की खासियत यह भी है कि वह भारत से खुली सीमा साझा करता है. यह सीमा भारत के पांच राज्यों, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी है. दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, पारिवारिक और धार्मिक संबंध बेहद गहरे हैं, जिसके कारण आवाजाही पर ज्यादा पाबंदी नहीं है.

विश्व धरोहर और आस्था का केंद्र

नेपाल में कई महत्वपूर्ण नेचुरल और कल्चरल हेरिटेज साइट्स हैं. प्राकृतिक धरोहरों में सगरमाथा नेशनल पार्क और चितवन नेशनल पार्क विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त हैं. वहीं सांस्कृतिक धरोहरों की बात करें तो काठमांडू, ललितपुर (पाटन) और भक्तपुर के दरबार चौक, स्वयंंभूनाथ (मंकी टेम्पल), पशुपतिनाथ मंदिर, बौद्धनाथ स्तूप और सबसे अहम लुंबिनी भगवान बुद्ध का जन्मस्थान पूरी दुनिया में श्रद्धा का केंद्र हैं.

बुद्ध और एवरेस्ट की धरती

नेपाल की पहचान दो खास वजहों से हमेशा बनी रहती है, वह लुंबिनी और माउंट एवरेस्ट है. कहा जाता है कि गौतम बुद्ध का जन्म 623 ईसा पूर्व लुंबिनी में हुआ था. वहां आज भी अशोक स्तंभ मौजूद है. धार्मिक दृष्टि से यह स्थल बौद्ध अनुयायियों के लिए पवित्र तीर्थ है. वहीं, माउंट एवरेस्ट, जो 8,848 मीटर ऊंचा है, दुनिया की सबसे ऊँची चोटी है. इसे फतह करना हर पर्वतारोही का सपना होता है, जबकि एवरेस्ट बेस कैंप तक की यात्रा भी दुनियाभर के ट्रेकरों को आकर्षित करती है.

अनोखा झंडा

नेपाल का झंडा भी अपनी बनावट के लिए अनोखा है. यह दुनिया का एकमात्र गैर-आयताकार राष्ट्रीय ध्वज है. लाल रंग इसके साहस का प्रतीक है, नीला किनारा शांति का प्रतीक और इसमें बने सूर्य व चंद्रमा नेपाल की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं.