बिहार में स्नातक पास करने वाली यानी ग्रेजुएट छात्राओं को एकमुश्त 50 हजार रुपये मिल रहे हैं. इसको लेकर बिहार सरकार ने प्रक्रिया शुरू की हुई है. कुल जमा बिहार की छात्राओं के लिए खुशखबरी है. हालांकि सभी ग्रेजुएट छात्राओं को 50 हजार रुपये नहीं दिए जांएगे. इसको लेकर कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं. वहीं बिहार सरकार ने इस योजना के तहत 50 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं.
आइए जानते हैं कि बिहार सरकार की तरफ से ग्रेजुएट छात्राओं को दिए जा रहे 50 हजार रुपये के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है? इसे प्राप्त करने की शर्तें क्या हैं? आवेदन करने की अंतिम तारीख क्या है?
इस योजना के तहत प्रोत्साहन भत्ता
बिहार सरकार ग्रेजुएट छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रोत्साहन भत्ते के रुपये में एकमुश्त 50 हजार रुपये दे रही है. इसके लिए बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं.
14 सितंबर तक करें ऑनलाइन करें आवेदन
बिहार सरकार ने ग्रेजुएट छात्रों को एकमुश्त 50 हजार रुपये देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हुए हैं. पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर थी. बिहार सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने आवेदन करने की अंतिम तारीख खत्म होने के बाद इसमें बढ़ोतरी की है. अब बिहार की ग्रेजुएट छात्राएं 50 हजार रुपये के प्रोत्साहन भत्ते के लिए 14 सितबंर तक आवेदन कर सकती हैं. आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट medhafoft.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन, क्या हैं शर्तें
बिहार सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये के प्रोत्साहन भत्ते के लिए आवेदन करने की कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं. आइए जानते हैं कि कौन आवेदन कर सकता है.
- बिहार राज्य की स्थाई निवासी ग्रेजुएट छात्राएं.
- एक अप्रैल 2021 से 31 दिसंबर 2024 तक राज्य में स्थित कॉलेज से ग्रेजुएट करने वाली छात्राएं .
- प्रोत्साहन भत्ते के लिए आवेदन करने वाली छात्राओं का बैंक खाता बिहार के किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस में होना चाहिए.
- बैंक अकाउंट आधार खाते से लिंक होना चाहिए, उन्हीं छात्राओं को डीबीटी किया जाएगा.
2018 में शुरू हुई थी योजना
बिहार सरकार ने ग्रेजुएट छात्राओं को प्रोत्साहन भत्ता देने के लिए साल 2018 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना शुरू की थी. शुरू में इस योजना के तहत ग्रेजुएट छात्राओं को 25 हजार रुपये दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है. प्रोत्साहन भत्ते के तौर पर अब 50 हजार रुपये एकमुश्त ग्रेजुएट छात्रों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं.